गांव की सरकार : शुभ मुहूर्त देख नामांकन करने पहुंचे मुखिया प्रत्याशी रिंकू देवी पति विनोद शर्मा।
प्रतापपुर के भरही में चढ़ने लगा चुनावी रंग
कुमार चंदन, प्रतापपुर/चतरा।
प्रतापपुर:झारखंड में धीरे-धीरे पंचायत चुनाव का परवान चढ़ने लगा है. सोमवार को प्रतापपुर के भरही में मुखिया प्रत्याशियों के लिए पर्चा दाखिल किया। इधर प्रतापपुर में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सरगर्मी बढ़ गयी है। पंचायत चुनाव की धमक गांवों में गूंजने लगी है।नामांकन पत्र खरीदने और दाखिल करने के लिए प्रत्याशी शुभ मुहूर्त भी देख रहे हैं। इधर, शुक्रवार (22अप्रैल, 2022) को चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय में रिंकू देवी पति विनोद शर्मा मुखिया प्रत्याशि ने नामांकन पत्र दाखिल किया
बैंड-बाजा लेकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे मुखिया प्रत्याशी रिंकू देवी पति विनोद शर्मा
नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पांचवा दिन भरही पंचायत से मुखिया पद के लिए रिंकू देवी पति विनोद शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे साथ ही बैंड-बाजे के साथ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।