लखीमपुर खीरी
कानून-व्यवस्था की कमान मज़बूत हाथों में,
पुलिस-प्रशासन का सख़्त संदेश
गोला क्षेत्र में अव्यवस्था और मनमानी पर लगाम कसने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में दिखा।
एसडीएम गोला प्रतीक्षा त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकार रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अवनीश रावत और कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह ने अंग्रेज़ी व देसी शराब की दुकानों का सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस की सख़्ती साफ़ नजर आई
रेट लिस्ट बाहर लगाने के निर्देश
सीसीटीवी कैमरे हर हाल में चालू रखने की हिदायत
नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साफ़ संकेत
स्पष्ट है कि गोला पुलिस अब समझाने के नहीं, अनुशासन सिखाने के मूड में है।
जनहित और कानून-व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए पुलिस ने यह जता दिया कि
अब लापरवाही नहीं, सिर्फ़ नियम चलेंगे।