R9 भारत संग्रामपुर सवांददाता संतोष पाण्डेय
ग्रामीणों ने देशी शराब बनाने व नही पीने का लिया शपथ
: धुमनगर नुनिया टोली में लिया गया फैसला

संग्रामपुर प्रखण्ड के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के वार्ड चार धुमनगर नुनिया टोली में सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस व गणमान्य लोगों के समक्ष देशी चुलाई शराब बनाने व नही पीने का शपथ लेकर फैसला लिया। ग्रामीणों की बैठक पूर्व मुखिया राय सुबोध उर्फ मुनानी शर्मा, पैक्स अध्यक्ष मुकेश ठाकुर व थानाध्यक्ष गौतम कुमार और अन्य अभिभावकों के बैठक कर समाजिक स्तर पर देशी चुलाई बनाने उसकी बिक्री व नही पीने का फैसला लिया।वही जो व्यक्ति उस कार्य मे संलिप्त पाया जायेगा उसका समाजिक स्तर पर बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।पूर्व मुखिया श्री राय ने कहा कि शराब पीने से कई तरह बीमारियों के साथ पकड़े जाने पर जेल तक जाना पड़ता है ।इससे परहेज कर समाजिक व गांव स्तर पर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल किया जा सकता है ।थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि शराब मामले में पुलिस त्वरित करवाई कर रही है । शराब पीने व शराब कारोबार में जुड़े लोग इस धंधा को छोड़ अन्य तरह कमाई कर व शराब पीने की आदत छोड़ दे तो एक बेहतर समाज का निर्माण कर आने गांव को आगे बढ़ा सकते हैं ।पुलिस शराब से जुड़े लोगों को किसी भी सूरत में नही बक्स सकती है । मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रामयोध्या महतो ग्रामीण रामचन्द्र महतो, भगेलू महतो,लालबाबू महतो सहित सैकड़ों मौजूद थे ।