कोटा ग्रामीण
कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी
ग्रामीण पुलिस थाना खातौली द्वारा ताबड़तोड़ की जा रही अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ एक मुलजिम को किया गिरफ्तार
खबर आपको बता दें
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काविंद्र सिंह सागर के आदेश में कोटा ग्रामीण के सुपरविजन इटावा पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधिक तत्वों व अवैध हथियार अवैध स्मगलिंग के खिलाफ आज पुलिस थाना खातोली के थानाधिकारी रामस्वरूप राठौड़ ने क्षेत्र में दिन रात गस्त व नाकाबंदी करवा कर अपराधी सुरेंद्र उर्फ सूर्या उर्फ सुरेश पुत्र मोहनलाल जाती बेरवा उम्र 35 साल निवासी पीपल्दा खुर्द अयाना जिला कोटा को अवैध देसी कट्टे के साथ एक जिंदा कारतूस 0.315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप राठौड़ ने बताया की नाकाबंदी चेकिंग पार्वती नदी खातोली पुलिया पर मध्यप्रदेश श्योपुर की की तरफ से आते हुए एक व्यक्ति अवैध देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की अपराधी का नाम सुरेंद्र मोहनलाल जाती बेरवा उम्र 35 वर्ष निवासी पीपल्दा खुर्द अयाना जिला कोटा को गिरफ्तार कर मुकदमा नंबर 95 बटा 2022 धारा तीन बटे 25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।