ब्रेकिंग न्यूज़
घर चलो घर घर चलो अभियान अंतर्गत कांग्रेस पार्टी ने किया जनसंपर्क।
बिछुआ- 15 फरवरी 2022 को कांग्रेस पार्टी के घर चलो घर घर चलो अभियान अंतर्गत बिछुआ के ग्राम थोटा माल, नाहर झिर,पाथरी, गुमतरा, बंधान माल, रैय्यतवाड़ी, खमरिया माल में लोकप्रिय विधायक मान. चौधरी सुजीत सिंह जी, एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के घर पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने माननीय विधायक जी व जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया।
अभियान के अंतर्गत माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी एवं अभियान में सम्मिलित समस्त जनप्रतिनिधियों ने घर घर जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी, छिंदवाड़ा जिले के लोकप्रिय सांसद माननीय नकुलनाथ जी की रीति नीतियों से अवगत कराते हुए कांग्रेसी 15 महीनों की सरकार में आम जनता के लिए किए गए कार्यों के विषय में बताया और जनता से अपील करते कहा कि आज हमें माननीय कमलनाथ जी के हाथों को और मजबूत करने की जरूरत है ताकि हमारे जिले का संपूर्ण विकास हो सके।
इस दौरान-माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी, खमरा काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री पृथ्वीराज ठाकुर जी , जिला महामंत्री श्री इंद्रपाल पटेल जी,श्री अंगद सिंह पटेल ,श्री विनोद पटेल जी ,श्री सोहन पटेल जीश्री सनितराम डेहिया जी, श्री देवा पहाड़े, श्री अबध बिहारी जी, श्री असलम खान श्री, रिंकु पटेल जी, श्री मनदीप पटेल जी , मयंक चौरसिया जी पुसू उईके जी आदि क्षेत्रिय नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।
जिला ब्यूरो चीफ-साहिल
लोकेशन -छिंदवाड़ा
मोबाइल नंबर-7999509427