कोटा ग्रामीण
कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी
चंबल नदी के बीचोबीच विराजे झेरर के हनुमान धाम पर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हर साल की भांति लगा विशाल मेला
एंकर> खबर आपको बता दें
कोटा जिले के खातौली क्षेत्र में पढ़ने वाले केथूदा गांव के समीप 2 जिलों की सीमा बहाने वाली राजस्थान की प्रसिद्ध चंबल नदी सवामाधोपुर जिले व कोटा जिले की सीमा मै चंबल नदी की गोद में विराजमान झरेर के बालाजी मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं ने चंबल नदी में स्नान कर जय श्री राम का उच्चारण करते हुए हनुमान जन्मोत्सव मनाया व झरेर के हनुमान जी महाराज के दर्शन किए
आपको बता दें बीते हुए २ वर्ष में लगने वाले हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कोरोना काल के चलते हुए कुछ ही श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी व झरेर वाले हनुमान जी के दर्शन लाभ उठाया था।
वही आपको बता दें आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर लगने वाले मेले के दौरान पुलिस भी मुस्तैद नजर आई कोटा जिला मुख्यालय से कई पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी देकर मेले में अपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखी।