बड़ी खबर आम्रपाली
चतरा :अम्रपाली में सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी की मजदूर की मौत।
कुमार चंदन/चतरा
मृतक अम्रपाली 18 नंबर रोड निर्माण कार्य में मजदूर का काम करता था।
और लेबलिंग करने वाले के चपेट में आने से मौत हुआ है।

कंपनी और दलाल मामला रफा-दफा करने में लगी है। वही मुखिया प्रत्याशी अपना राजनीतिक सेकने में लगे हैं जो अचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है।
घटना आज सुबह की है और अभी तक मामला को दबा कर पुलिस तक पहँचने से रोका जा रहा है,
जिसमे कई मुखिया प्रत्यासी भी मामला को रफा दफा करने के फिराक में जुटे है!