चैती छठ के अवसर पर दुगोला कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन
पलामू जिला के नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड अंतर्गत मुंदरिया मलय नदी के तट पर चैती छठ के शुभ अवसर पर दुगोला कार्यक्रम का उद्घाटन पाकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह एवं लेस्लीगंज पश्चिमी पूर्व जिला परिषद निर्मला कुमारी संयुक्त रुप से फिता काटकर किया गया जहां कार्यक्रम का ब्यास राजमणि यादव ने अपने भक्ति गाना गाकर उस स्थल को भक्तिमय कर दिया
इस मौके पर पश्चिमी पूर्व जिला परिषद निर्मला कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मै आपके बेटी बहन के बराबर हुँ जितना हमसे बनेगा मै प्रयास करूंगी आप कभी भी दुख सुख में याद कीजिए निर्मला आपके साथ होगी
तो वही पाकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा की छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व हैलोग इस पर्व को आस्था एवं श्रद्धा से मनाते हैं छठ पर्व में सूरज भगवान की पूजा होती है वैज्ञानिक रूप से भी सूर्य की काफी महत्व होती है क्योंकि सूर्य के बिना इस दुनिया का संचालन संभव नहीं उन्होंने कहा छठ पूजा बहुत पुरानी परंपरा है इसे साल में दो बार मनाया जाता है जिसे हम सभी चैत्र मास एवं कार्तिक मास में पूरे देश में आस्था के साथ मनाया जाता है
मौके पर पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह लेस्लीगंज पश्चिमी पूर्व जिला परिषद निर्मला कुमारी पूर्व मुखिया पति जमुना सिंह बुधन यादव अरुण सिंह मनदीप तिवारी मंटू तिवारी अशोक मिश्रा अनूप जायसवाल अनिल शुक्ला अनुपम सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहें
नीलांबर पितांबरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट