चोरी के अभियोगों का अनावरण, चोरी किये सामान सहित अभियुक्त गिरफ्तार”

चोरी के अभियोगों का अनावरण, चोरी किये सामान सहित अभियुक्त गिरफ्तार”

थाना चरथावल. मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि थाना चरथावल पुलिस द्वारा 01 चोर अभियुक्त को ग्राम नंगलाराई से गिरफ्तार करते हुए थाना चरथावल पर पंजीकृत चोरी के अभियोगों (CN-348/21 US-379,411 IPC व CN-59/22 US-379,411 IPC) का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
1. अजरुद्दीन उर्फ अजरु पुत्र कल्लू निवासी ग्राम नगला राई थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।

बरामदगीः-
1. 85 फुट प्लास्टिक पाइप
2. 11 सरिया, 15 छल्ला लोहा, 02 फावडे
3. 02 कुर्सी प्लास्टिक, 01 बाल्टी प्लास्टिक
4. 50 मीटर केबिल
➡️बरामद सभी सामान उपरोक्त चोरी के अभियोगों से सम्बन्धित है।

मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!