Breaking news
प्रशांत कुमार की रिपोर्ट छपारा सिवनी से
छपारा कोटवारों की हड़ताल 17 वे दिन भी जारी.
विगत 5 मई 22 से अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे कोटवारों संघ जिसे आज 17 दिन हो चुके है लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी और न ही प्रशासन के किसी भी प्रतिनिधि ने इनसे मुलाकात नही की और न ही इनकी मांगो का समर्थन करने का प्रयास किया। प्रशासन के इस रवैये से नाखुश होकर कोटवार संघ तहसील छपारा के अध्यक्ष रघुनाथ डहेरिया, उपाध्यक्ष ईश्वर डहेरिया, सचिव तुलाराम डहेरिया सहित संघ के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि आगामी चुनाव में शासन हमारी डियूटी ना लगाए ।
प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट