खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहाँ एक ओर सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर उठाए गए सख्त कदम के बावजूद भी बेखौफ शराब तस्कर इस धंधे में संलिप्त है। अलग-अलग तरीके से शराब तस्करी के काम को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के हेतींगपुर गांव के समीप सिसवनी के पास छापामारी कर छः चक्का ट्रक पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब कार्टन में छुपा कर रखी थी।
वहीं डिलीवरी के लिए एक पिकअप तथा एक मारुति सुजुकी वैन पर लदी शराब समेत ट्रक को पुलिस जब्त कर थाना लाई। साथ ही पुलिस की गाड़ी देख तस्कर समेत जब्त सभी वाहन चालक दल के सदस्य फरार होने में सफल रहे। सभी शराब के कार्टन को थाना परिसर लाया गया।
मध्य निषेध इकाई पटना के सूचना के आधार पर छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश निर्मित रॉयल स्टाइल का विभिन्न एमएल का कुल 184 कार्टन तथा लगभग 1648.575 लीटर शराब बरामद की गई है। जिसमें कुल 4881 बोतल हैं। जिनमें 750 एमएल का 979 बोतल, 375 एमएल के 1087 एवं 180 एमएल की 2815 बोतल शराब पाया गया। तस्कर व चालक दल के सदस्यों को चिह्नित कर मामला दर्ज किया जाएगा।
छापेमारी दल में एसआई अरविंद कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार भारती, एएसआई संजय कुमार सुमन सहित शस्त्र बल मौजूद थे।
समस्तीपुर से R9 भारत के लिए रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट