अरविन्द कुमार,ब्यूरो
भागलपुर(बिहार)-04/05/22.
मोबाईल नंबर-9431622089
जमालपुर गाँव में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के दौरान कथा-वाचिका कंचन भारती का अमृत वाणी।
INTRO-भागलपुर जिले के शाहकुंण्ड प्रखंड के जमालपुर गाँव में हो रही नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के पाँचवे दिन श्रद्धालुओं का भीड़ काफी संख्या में देखने को मिला,वहीं हो रही नौ दिवसीय यज्ञ के पाँचवे दिन के दौरान कथा-वाचिका कंचन भारती द्वारा प्रवचन के माध्यम से अमृत वाणी को सुनने को लेकर काफी संख्या में लोग मौजूद थे, जबकि कथा-वाचिका कंचन भारती ने अपने कथा प्रवचन के दौरान स्वर कोकिला की आवाज के गायन से लोग भाव विभोर हो गये,आइये सुनते हैं कथा-वाचिका कंचन भारती के कोकिला स्वर की आवाज से अमृत वाणी का अनमोल वचन।
कथा संबोधन–कंचन भारती, कथा-वाचिका।