जमीअत उलेमा-ए-हिंद की एक अहम बैठक राजपुर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

REPORETER….जिला ब्यूरो चीफ शहबाज खान……..SUPAUL
जमीअत उलेमा-ए-हिंद की एक अहम बैठक राजपुर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।


सुपौल (बिहार) सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड अंतर्गत राजपुर पंचायत के शाही ईदगाह के परिसर में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की एक दिवसीय बैठक रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कांफ्रेंस के अगुवाई कर रहे सुपौल सदर मौलाना बाहर से आए वक्ताओं मौलाना इदरीश कासमी, डॉ नसीम इकबाल डायरेक्टर मिथिला हॉस्पिटल सुपौल, पूर्व व प्रतिनिधित्व मजीद साहब,मौलाना मोहम्मद अली, शायर कैसर अली व लुकमान दानिश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। मौके पर मंच को संचालन कर रहे मौलाना नियाज के द्वारा वक्ताओं का पुरजोर व जोश खरोशी के साथ इस्तकबाल किया गया। वहीं शायर राणा ने अपने संबोधन मे कहा हम यहीं पैदा हुए हैं, दफन भी होंगे यहीं, हमको कुछ मतलब नहीं है मुल्क पाकिस्तान से, हमें प्यार है और खुशबू आ रही है हमारी इस हिंदुस्तान से। मौके पर वक्ताओं ने कहा जमीयत उलेमा-ए-हिंद के द्वारा देश को विकसित करने और देश मे बसने वाले सभी जाति, धर्म, मजहब को मानने वाले लोगों की मदद, सहयोग के साथ साथ मुसलमानों के लिए माननीय उच्च न्यायालय के माध्यम से कई ऐसे उलझे हुए मसले को सुलझा कर दिखाया है और आगे भी देश में चैन अमन व आपसी भाईचारा के साथ चलते हुए इस देश के लिए हमसब मर मिटने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे प्यारे नबी सल्लल्लाहो ताअला अलयहे वसल्लम जिसे अल्लाह तआला ने रहमतुल्लीन आलमीन का लकब दिया ,जिसे दुनिया भर के सभी धर्म जाति समाज सहित सभी मखलूको के लिए हिदायत व सही रास्ते पर चलकर मानवता की मिसाल पेश कर दुनिया और आखिरत के लिए एक आइडियल बनाकर हमारे लिए भेजा गया । आज उन्हें चंद भर लोग उनके ऊपर अभद्र प्रकार की टिप्पणी करते हैं उनके गुस्ताखी में, याद रखें कि यही मुसलमान है जिसने इस देश व प्यारे नबी सल्लल्लाहो तआला वसल्लम के लिए अपनी जान व माल की कुर्बानी देते आ रहे हैं। और जब तक यह दुनिया कायम रहेगा तब तक यह सिलसिला जारी रहेगा । वहीं उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हमारे समाज में आज भी बहुत शिक्षा की कमी है जिसे हम सबको मिलकर हर हाल में इसे दुरुस्त करना होगा । इस दौरान सुपौल जिला के जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष द्वारा एक टीम युवाओं की बनाकर जिले के गरीब व लाचार लड़कियों की शादी व शिक्षा से जुड़े कई मुद्दों को लेकर गांव गांव जाकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उनकी मदद व सहयोग करने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!