जर्जर सडक का नीजी वहन से किया गया मरम्मति ।
प्रतापपुर/चतरा
प्रखंड के घोडदौड पंचायत के ग्राम दुल्ली बिगहा के समाजसेवी सह राजद के पंचायत अध्यक्ष बीरेन्द्र यादव एवं उनके सहयोगियो के द्वारा जर्जर सडक की मरम्मति नीजी वहन कर किया गया ।यह जर्जर सडक डैनी दह पुल से प्रभु यादव के घर तक मिट्टी मोरंग पथ की मरम्मति दर्जनो ट्रेक्टरो से मिट्टी व मोरंग डालकर तथा जेसीबी मशीन से किया गया ।मरम्मति किये गये सडक की कुल लंबाई लगभग 200 फिट है।इस जर्जर सडक की मरम्मति होने से मदकोमा,बलनिया,गारा,घोडदौड, होते हुये हरहद मैराग को जोडने का काम करेगा तथा कई गांवो के लोगो को आवागमन मे सुविधा होगा।इसके पूर्व यह पथ जर्जर व चलने लायक नही थी।
इस पथ को बनाने मे पूर्व मुखिया उमेश भुईया,उपेन्द्र दांगी,रामाशीष भोक्ता,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कांति देवी,केश्वर यादव, कृष्ण यादव, बिलास यादव, राजेन्द्र यादव, मंटू यादव, प्रभु यादव, लखन यादव, मिथलेश यादव, शिबू यादव, संजय दांगी,रबिन्द्र दांगी ने सराहनीय योगदान व सहयोग दिया है।