जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया जल संरक्षण का कार्यक्रम
बनायी गयी पर्यटन ग्राम की कार्ययोजना
परसवाड़ा-बालाघाट जिले के जनपद पंचयात परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनवार में जनपद स्तरीय जल समेलन का आयोजन माननीय सरपंच प्रधान की अध्यक्षता एवं सीईओ जयदेव शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।जल सम्मेलन का आयोजन शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जल की कमी, घटता जल स्तर से कैसे निपटें पानी की महत्ता एवयं एवयं इसके बचाव के तरीकों पर जानकारी दी गयी साथ ही सीईओ जयदेव शर्मा दौरा इसके समुचित प्रबंधन एवयं जनसहभागिता पर जानकारी दी गयी वही अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जल के प्रबंधन हेतु संरचनाओं के चयन जल स्रोतों का समुचित उपयोग कर जलसंरक्षण कैसे किया जाए इस पर विस्तार से जानकारी दी गयी,अंत मे सहायक लेखाधिकारी महोदय जी दौरा सभी को पानी की बचत कैसे करे जल के समुचित प्रबंधन एवयं नवीन जल स्रोतों के चयन कर निर्माण किये जाने पुराने जल स्रोतों को जीर्णोद्धार कर उपयोगी बनाने के संबद्ध में जानकारी दी गयी ,इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार और अपर मुख्य सचिव महोदय जी दौरा पर्यटन ग्राम बनाने हेतु निर्द्वशित किया गया था जिसके अनुपालन में ग्राम पंचायत धनवार के ग्राम नारना को पर्यटन ग्राम बनाने हेतु कार्ययोजना बनाई गई जिसमें पंजीकृत रिसोर्ट जैसे कान्हा अर्थ लॉज जैसे रिसोर्ट करके ग्राम में ही छोटे छोटे रूम बनाये जाए जिसमे पूरी सुविधा देते हुए रेंट पर दिया जाय वही वही बाहर से आये पर्यटक विदेशी पर्यटक को स्थानीय सुविधाएं मिल सके जैसे बैल गाड़ी की सवारी खेतिनकरने के तरीके मत्स्य पालन कैसे हित है दूध केसव निकालते है आदि का भ्रमण कराना ग्राम में ही तलाब जीर्णोद्धार की साइड देखकर तालाब निर्माण एवयं सौदर्य करिकरण एवयं बोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराना इसमें समूह की दीदियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जानकारी दी गयी। इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला नारना में मुख्य कार्यक्रम अधिकारी जयदेव शर्मा द्वारा पहली से पांचवी तक के बच्चों की क्लास ली गई ,वह बच्चों द्वारा बताया गया कि क्लास में गर्मी बहुत लगती है पंखा नहीं है, तो सीईओ जयदेव शर्मा द्वारा तत्काल पंखा की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय उपसरपंच सुनील पटले, पंच ग्रामीण व अधिकारियों में सहायक यंत्री के एल बोर्ड महेंद्र गनवीर सहायक लेखाधिकारी , प्रमेन्द्र श्यामकुवर खंड पंचायत अधिकारी, श्याम पटले विकास खंड समन्वयक अधिकारी कल्पेश तुरकर उपयंत्री कृष्ण कुमार पन्द्रे ,प्रदान संस्था के नोडल अधिकारी संदीप चौसिया प्रशांत कौल समूह की दीदियों की उपस्थित रहे ।
सचिव गुलाबचंद चौधरी रोजगार सहायक राम भलावी अंत मे सभी का आभार व्यक्त करते हुऐ सभी लोगो की सहभागिता हेतु अनुरोध करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
परसवाड़ा से R9 भारत के सवांदाता वेदांक बिसेन की रिपोर्ट