जातिवाद और छुआछूत नहीं था सनातन धर्म का हिस्सा-रवि बजरंगी
प्रतापपुर प्रखंड के बरूरा पंचायत के नारायणपुर गांव में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का बैठक संगठन विस्तार को लेकर सम्पन हुआ।बैठक ॐ के उच्चारण के साथ प्रारंभ करते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की महत्व को बताया एवं विश्व हिंदू परिषद की आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए को जातिवाद के बारे में बताते हुए कहा की हमारे सनातन में कही भी जातिवाद का परिचलन नही था ये आज के समाज को बांटने वाले विधर्मी लोगों के द्वारा दिया गया अभिशाप है। इस पर चर्चा हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड पालक सह जिला सुरक्षा प्रमुख चतरा रवि बजरंगी ,जिला सह मंत्री इंद्रजीत कुमार जिला मिलन प्रमुख ऋषि कुमार ,जनसंख्या नियंत्रण कानून फाउंडेशन प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार ,बजरंग दल प्रखंड सहसंयोजक आशीष कुमार, उपस्थित हुए। बैठक की अंतिम कड़ी में बरूरा पंचायत में पंचायत संगठन विस्तार किया गया इस बैठक में राजू साहू को विहिप पंचायत अध्यक्ष पंचायत मंत्री सत्येंद्र यादव पंचायत संयोजक अनुराग गुप्ता सत्संग प्रमुख मंगल आनंद मिश्रा एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया इस बैठक में सुरेश मिश्रा सौरभ मिश्रा रंजन भारती सत्येंद्र कुमार दिनेश प्रजापति गणेश साहू नंदलाल कुमार जोग भारती रवि मिश्रा दीपक हिंदू एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।