जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जयपुर और जगन फाउंडेशन का मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम पीरियड का पीरियड
200 बेटियों को सेनेटरी नैपकिन किट वितरित किए**

* 10 दिसंबर 2025:* जगन फाउंडेशन ने जयपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध (DMO) के कुशल नेतृत्व में अपने दूसरे चरण का सफल समापन किया। इस पहल के तहत तीन मदरसों में 200 बेटियों को सेनेटरी नैपकिन किट्स वितरित किए गए, जो लड़कियों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लड़कियों को स्वच्छ और सुरक्षित मासिक धर्म प्रबंधन के प्रति जागरूक करना है। मालविका मुदगल, संस्थापक,जगन फाउंडेशन का मानना है कि मेहनत और शिक्षा से लड़कियों को तनाव मुक्त माहवारी का अधिकार मिलना चाहिए, जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।
अभिषेक सिद्ध DMO ने कहा, “हम अगली पीढ़ी को स्वास्थ और सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्वच्छता और शिक्षा के बीच की खाई को पाटना हमारी प्राथमिकता है।”
यह कार्यक्रम मासिक धर्म स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मालविका मुदगल, संस्थापक,जगन फाउंडेशन के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया।
मालविका मुदगल, संस्थापक, जगन फाउंडेशन ने कहा, “इस कार्यक्रम के माध्यम से हम मासिक धर्म को एक प्राकृतिक प्रक्रिया के रूप में समझाने, स्वच्छता की बेहतर आदतें विकसित करने, और सुरक्षित सेनेटरी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं।”
मदरसों के नाम –
1. मदरसा गुलजार मिडल स्कूल तोपखाना घाटगेट जयपुर
2. मदरसा प्राइमरी मिडल स्कूल घाटगेट जयपुर
3. मदरसा फ़ैज़ ए आलम तोपखाना हुज़री जयपुर
कार्यक्रम के दौरान वर्कशॉप के माध्यम से छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, और मानसिक संकोच दूर करने के विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया तथा निःशुल्क सेनेटरी किट वितरित की गई। यह पहल सामाजिक सुधार के लिए एक अनूठी नवोन्मेष है, जो बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक, स्वावलंबी और सशक्त बनाएगी, और भविष्य में इसे और बढ़ाया जाएगा।
जगन फाउंडेशन इस प्रकार की सामाजिक पहलों को आगे भी जारी रखेगी जिससे हर बेटी को स्वास्थ्य और शिक्षा में बेहतर अवसर मिल सकें। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर