ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
जिला कल्याण मद से पंचायत नावाखास प्रखंड पाटन में कब्रिस्तान की चारदीवारी का शिलान्यास विधायक श्रीमति पुष्पा देवी ने किया।
जिला कल्याण मद से रूडीडीह में भी कब्रिस्तान चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक श्रीमति पुष्पा देवी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
इसके उपरांत डी एम एफ टी मद से पंचायत सेमरी जोड़ा खुर्द में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास श्रीमति पुष्पा देवी ने किया।
पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति में सभी विकास कार्यो का शिलान्यास करते हुए विधायक श्रीमति पुष्पा देवी जी ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार नही है और कोरोना के चलते स्थिति भी अनुकूल नही रही इसके बाद भी विकास कार्यो की गति कम नही हुई।
पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार जी इस दौरान क्षेत्र के लोगो से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।