R 9 भारत राष्ट्रीय न्यूज चैनल
तहसील चीफ –
संवाददाता -शेख कासिम मंसूरी
लोकेशन – वार्ड नं. 5 नगर परिषद चांद ।
ER जोतेश मंडाले द्वारा महिला से रोड बनाने को लेकर गई अभद्रता की शिकायत हेल्प लाइन नं पर की गई ।
ER जोतेश मंडाले द्वारा वार्ड न में
रोड को खोदकर बनाने से इंकार कर वार्ड वासियों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया । जब लोगो द्वारा रोड खोदकर बनाने की बात कही गई जिसके जवाब में श्री मंडाले द्वारा महिला से अपशब्दों का प्रयोग किया गया । जिसकी शिकायत महिला एवं वार्डवासीयो द्वारा हेल्प लाइन नं पर की गई एवं cmo मैडम श्रीमति दिशा डेहरिया जी से निवेदन है कि उक्त मामले की जांच कर सही तरह से रोड निर्माण कराया जाये जिससे कि लोगो को होने वाली समास्या का समाधान हो सके
