झारखंड को नशा मुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए बचपन से संघर्ष कर रहे हैं : निपु सिंह
रांची जिले के जाने-माने समाजसेवी एवं नशा मुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के एक दशक से अगुवाई करने वाला निपु सिंह ने झारखंड को नशा मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए बचपन से संघर्ष करते आ रहे हैं सिंह ने बचपन से ही धरना,पदयात्रा और अनशन करते हुए अपनी पूरी ताकत लगाकर झारखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए श्री सिंह ने कहा कि मंजिल पाने की चाह हो तो , कोई भी रुकावट नहीं आ सकती हर बाधा छोटी हो जाती है |

श्री सिंह ने मेहनत संघर्ष और ईमानदारी से तय किया रास्ता … पर मंजिल अभी बाकी है सामान्य परिवार में जन्म लेने के बाद भी श्री सिंह ने कभी हिम्मत नहीं हारी उन्होंने समाज सेवा के माध्यम से कई हजार लोगों को लाभ पहुंचाया उन्होंने कभी ऋण ऑफीसर बंद कर गरीबों को ऋण दिया तो कभी एलआईसी का अभिकर्ता बनकर अपने पैसो से सैकड़ों से अधिक गरीबों को एलआईसी किया |
पिता के देहांत होने और कोरोना काल आने से निपु सिंह का संघर्ष में कमी जरूर आया है लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज भी नशामुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के लिए संघर्ष कर रहे हैं श्री सिंह ने कहा कि जब तक सांसे रहेगी नशा मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के लड़ाई लड़ता रहूंगा और उन्होंने पूरे देश को संदेश देते हुए कहा कि खुद संघर्ष करना सीख लो क्योंकि सहारे कितने भी भरोसेमंद और मजबूत क्यों न हो एक दिन साथ छोड़ ही देता है |