Breaking
Siddharthnagar
ट्रैक्टर ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।
परिजनों का बयान ट्रैक्टर मालिक रात में 9 बजे बुलाकर ले गए और सुबह में 3 बजे उसकी लाश घर भिजवाया।
लाश भिजवाकर बोला गया एक्सीडेंट हुआ है सिर्फ पैर टूटा है ले जाओ अस्पताल।
परिजनों द्वारा जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया और कहा गया की काफी टाइम पहले हुई है मौत।
मृतक जाफर अली गांव के ही निवासी सूरज चौरसिया का था ड्राइवर।
मृतक के हाथ के अंगूठे पर है स्याही के निशान।
परिजनों का आरोप पुलिस द्वारा नही लिखा जा रहा एफ. आई. आर. और न ही कराया जा रहा है पोस्टमार्टम।
प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर का सी. यू.जी. नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बता रहा बाहर।
थाना त्रिलोकपुर क्षेत्र के ग्राम सोहना का मामला।
E9 भारत से पंकज श्रीवास्तव