R9 भारत से जिला ब्यूरो चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ट्रैक्टर में ईंट लोड के दौरान हुए बड़े हादसे में मासूम की हुई मौत
कोरबा// कोरबा जिले में बालकोनगर थाने की रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ट्रैक्टर में दबने से मासूम की दर्दनाक मृत्यु हो जाने की जानकारी दी जा रही है। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत केरहाबरदहा करतला में मकान के लिए सोल्ड ट्रैक्टर ट्राली में कुछ कामगारों द्वारा ईंट लोड कराया जा रहा था। उन्हीं में एक अकुशल 10 वर्षीय मासूम भूपेंद्र कुमार राठिया भी ट्रॉली में ईंट लोड कर रहा था। अचानक ट्रैक्टर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 10 वर्षीय मासूम की दबकर घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना रजगामार चौकी पुलिस को दी गई, इस घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ट्रैक्टर वाहन को जप्त कर आगे की कार्यवाही कर रही है।