R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्यप्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय
डीजल व कबाड़ चोरी के मामले में फरार चल रहे 5 आरोपियों को मोरवा पुलिस ने धर दबोचा
खदान में घुस कर चोरी की थी तैयारी, मोरवा पुलिस ने पकड़ा
बीते दिनों मोरवा क्षेत्र के मुख्य मार्गों में खड़े कोल वाहनों से डीजल चोरी समेत एनसीएल की खदानों से कबाड़ चोरी करने वाले शातिर गिरोह के पांच फरार आरोपियों को अंततः मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा गठित टीम ने कल देर रात खिरवा समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में दबिश देकर कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर आज पुनः कुछ को उस समय पकड़ा जब वह खदान में घुसकर बेशकीमती पार्ट्स चुराने की फिराक में लगे थे। पकड़े गए आरोपियों के विषय में मोरवा पुलिस ने बताया कि डीजल व कबाड़ चोरी में संलिप्त आरोपी भगवानदास बिंद, कमला बिंद व कृष्णा बिंद्र उर्फ डॉक्टर के विरुद्ध कुल 5 स्थाई वारंट जारी थे। लंबे समय से फरार इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई बार दबिश दी गई परंतु सफलता हाथ नहीं लगी थी। इस बार मुखबिर की सटीक सूचना पर देर रात दबिश देकर इन्हें पकड़ा गया। वहीं इनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी आज तड़के गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि भगवानदास बिंद कमला बिंद एवं डॉक्टर बिंद के खिलाफ थाना मोरवा में दर्जनों अपराध पूर्व से ही दर्ज हैं।