तलाब में नहाने के दौरान डूबने से लुरू भुईया की मौत

गढ़वा से राम मनोज मिश्र की रिपोर्ट

गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव निवासी 43 वर्षीय श्यामसुंदर भुईया उर्फ लुरू भुईया की मौत रविवार को घर से कुछ ही दूरी पर अवस्थित कलमा गांव के फसलगांवा तलाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई । घटना के बारे में बताया जाता है, कि लुरू तालाब में पत्थर पर बैठ कर नहाने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान पैर फिसल गया, जिससे तालाब में गहरा पानी होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया ।जिससे तालाब में डूबकर मौत हो गई ।

तालाब के पास शव होने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धुरकी पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा दिया है । इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली थी ,कलमा गांव के फसलगावा तलाब में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है।

घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है । उधर घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव समेत अन्य गांवो से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!