दिवंगत पत्रकार पवनदेव सिंह को किया नमन फोटो

जिला ब्यूरो अमीर आजाद

मधेपुरा ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) मधेपुरा शाखा द्वारा सहरसा जिले के वरिष्ठ पत्रकार पवनदेव सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। आईरा के जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में वक्ताओं ने पवनदेव बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि वे एक निर्भीक और बेबाक पत्रकार के रूप में लोकप्रिय थे। पत्रकारों के हित के लिए वे हमेशा तत्पर रहते थे। पवनदेव बाबू पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में भी अपनी विशेष सक्रियता रखते थे। वक्ताओं ने कहा कि बाइक हादसे में उन्हें बेहतर इलाज के लिए आईजीआईएमएस पटना के जाया गया। पांच दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ते रहे आखिरकार वे जिंदगी की आखरी जंग हार गए। उनके जाने से पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। लोगों ने उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। सबों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। मौके पर मुरारी सिंह, सरोज कुमार, मनीष वत्स, मनीष सहाय वर्मा, मुकुल वर्मा, संजय परमारअमित कुमार, श्रीकांत राय, दिलखुश, शंकर कुमार, अमिर आजाद आरजू अंसारी, धीरेंद्र निराला, सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!