दार्जिलिंग :- नक्सलबाड़ी पुलिस ने संदिग्ध ब्राउन सुगर के साथ दो महिला एवं एक पुरूष समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिये गये अभियुक्तों के नाम मरजीना खातुन उम्र 24 वर्ष, रुकसाना खातुन उम्र 27 वर्ष और मोहम्मद फारूक चौधरी उम्र 32 वर्ष बताया गया है ।
नक्सलबाड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह गुप्त सूचना के आधार पर, नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत खालबस्ती में छापेमारी कर दो महिला एवं एक पुरूष समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमे से मरजीना खातुन माटीगारा थाना क्षेत्र एवं रुकसाना खातुन और मोहम्मद फारूक चौधरी नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है । तलाशी के दौरान उनके पास 281 ग्राम संदिग्ध ब्राउन सुगर एवं एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन बरामद की गई । उक्त ब्राउन सुगर की अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है ।
हिरासत में लिए गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ नक्सलबाड़ी थाना में एन डी पी एस के तहत मामला दर्ज कर आज न्यायिक हिरासत सिलीगुड़ी भेज दिया गया है ।
उत्तम सिंह कि रिपोर्ट दार्जिलिंग West Bengal