नालागढ़ के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अखबार की कटिंग पर दी प्रतिक्रिया
अखबार में लगे आरोपों को सिरे से नकारा

आपको बता दे की सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग में एक खबर वायरल हो रही है जिसमे की एक महिला जोकि मंझोली पंचायत की रहने वाली है वो व्हील चेयर पर पीएम से मिलने शिमला पहुंची थी और ऊक्त महिला ने आरोप लगाए थे की वो पिछले 60 वर्षो से मंझोली में रह रही है और नालागढ़ तहसीलदार द्वारा उनका मकान किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया है और उनसे उनका मकान जबरदस्ती खाली करवाया जा रहा है
जब इस बारे में तहसीलदार नालागढ़ से पूछा गया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक अखबार में छपी खबर पर प्रतिक्रिया देते
हुए बताया की उनके द्वारा गहन छानबीन को गई और श्याम लाल निवासी मंझोली को सेल्स विभाग शिमला द्वारा 1993 में 1460 रूपे में 1791 स्क्वेयर फूट जगह जोकि प्लॉट नंबर 15 आबादी देय में आता है वो दिया गया उसके उपरांत वर्ष 1998 में सब जज फर्स्ट क्लास नालागढ़ द्वारा इस समय के तहसीलदार के के शर्मा को उक्त रकबे की पयमायिश के लिए स्थानीय आयुक्त नियुक्त किया गया तहसीलदार के के शर्मा द्वारा रकबे की पयमायिश कर रिपोर्ट सब जज के समक्ष पेश करी गई
उसके बाद माननीय न्यायालय द्वारा श्यामलाल को प्लॉट नंबर 15 जिसका रकबा 1791 स्क्वेयर फूट है खसरा नंबर 284 को कब्जा बहाल करने के आदेश जारी किए गए
तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया की माननीय न्यायलय के आदेशानुसार अप्रैल 7 को उन्होंने मौके पर जाकर खाली पड़े प्लॉट में से पायामिश कर
1666 फूट का रकबा श्याम लाल को दिया गया ऋषभ शर्मा ने बताया की इसमें किसी भी प्रकार की कोई कंस्ट्रक्शन नही हुई थी प्लॉट बिलकुल खाली था उक्त महिला को 125 स्क्वेयर फूट रकबा एक्स्ट्रा दिया गया है और उनके मकान में किसी भी प्रकार की कोई तोड़ फोड़ की है और न ही उनके मकान में किसी भी प्रकार का कब्जा किया जा रहा है जबकि श्यामलाल को उनके मकान के साथ लगते खाली प्लॉट पर कब्जा दिया जा रहा है उन्होंने कहा की उन्होंने सारी रिपोर्ट बनाकर माननीय उपयुक्त महोदया को भेज दी है