R9 भारत से रामाशीष कुमार के रिपोर्ट नावाजयपुर थाना पलामू
नावाजयपुर थाना के पुलिस को मिली बड़ी सफलता शराब से लदे हुए ट्रक को किया गया जब्त
पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना अंतर्गत के घोरी घाट बाजार मंदिर के समीप अवैध तरीके से ले जा रहे हैं शराब से भरा हुआ ट्रक गाड़ी नंबर JH05BF7300 को नावजयपुर के थाना प्रभारी राजन कुमार के द्वारा पूरे दलबल के साथ ट्रक को जप्त कर लिया गया है जिसमें ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह से गाड़ी को छोड़कर भाग निकला फिलहाल गाड़ी को जब्त कर थाने में लाया गया है गाड़ी को जब देखा गया तो पता चला कि गाड़ी के बाहर बाहर से धन के भूसा के बोरिया लदा हुआ है बीच मे शराब की पेटी रखा हुआ था फिलहाल थाना प्रभारी के द्वारा गाड़ी मालिक पर एफ आई आर दर्ज कर दिया गया है आगे की कार्रवाई अनुसंधान के बाद की जाएगी
