बयाना। बयाना के गांव दमदमा में शनिवार को पूर्व सैनिक संघ बयाना के द्वारा शहीद भरत सिंह गुर्जर के दो बच्चे जिनमें एक का एमबीबीएस डॉक्टर दिलीप सिंह जबलपुर के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस कालेज में और दूसरा दीपक सिंह भारतीय सेना की चौथी राजपूत बटालियन में चयन होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। पूर्व सैनिक संघ की तरफ से उनका साफा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया ।साथ ही उनके बाबा श्रीलाल को पुष्प अर्पित कर सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष बलराम कांवर, सूबेदार मेजर साहब सिंह, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, पटवार संघ बयाना अध्यक्ष देवी सिंह, करतार सिंह कसाना, पुरषोत्तम दमदमा, जगदीश सिंह ,तुहीराम कसाना, राजेश, देवेन्द्र सिंह, अन्य गांवों के लोग भी मौजूद रहे।