नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का विधान परिषद चुनावी सभा बक्सर जिला सिमरी प्रखण्ड ,

बक्सर जिला के सिमरी प्रखण्ड अंतर्गत आशा पडरी पैला डिह मे संपन हुआ। आम जन प्रतिनिधियों से ॶहवान करते हुए अपील की राजद प्रत्याशी भाई अनिल संम्राट को अपना बहुमूल मत दे, ताकि राजद अपना बहुमत प्राप्त कर सके दूसरी तरफ उन्होंने नितीश कुमार पर प्रहार करते हुए बोले की सुशाशन बाबू हर काम मे झूठ का पुलिऺदा बनते है कभी मास्टर से दारू खोजवाते है, कभी दास लाख नौकरीया देते है।

वही दुशरी तरफ BJP वाले JDU को गरियाते है तो कभी JDU वाले BJP को। और उन्होंने बताया की विपक्ष को मजबूत कीजिये। विपक्ष सता से महज पांच सीट पीछे है। वही अगर राजद सता मे आती है तो पहला कलम दस लाख यूवाओ के नौकरी से शुरुवात होगी। सभा मे मुख्य रूप से उपस्थित लोगो मे ब्रहम्पुर राजद विधायक शंभु नाथ यादव संदेश विधायक व जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव जिला परिषद अध्यक्ष गामा यादव पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष संतोष यादव राजद नेता सोनू यादव जिला परिषद केदार यादव मुखीया राजेश यादव पूर्व मुखीया अंगद यादव सहित अजय यादव अमीरी यादव सहित जिले के तमाम राजद नेता उपअस्थि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!