नेशनल पैरा स्विमिंग गेम्स में भानुमति ने जीते दो पदक, ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत

नेशनल पैरा स्विमिंग गेम्स में भानुमति ने जीते दो पदक, ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत

(ओडिशा) क्योंझर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत महादेयोडा पंचायत के टिकरपाड़ा ग्राम की दिव्यांग युवती भानुमति बेहरा ने नेशनल पैरा स्विमिंग गेम्स 2025-26 में दो पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। हैदराबाद में 15 से 18 नवंबर तक आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भानुमति ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत पदक तथा 100 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया। वह इस प्रतियोगिता में राज्य की ओर से शामिल 31 खिलाड़ियों में केंदुझर जिले की एकमात्र प्रतिनिधि रहीं।प्रतियोगिता से पूर्व भानुमति को कलिंगा स्टेडियम में कोच सुनीता भटदार के नेतृत्व में विशेष प्रशिक्षण दिया गया था। आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद जब भानुमति अपने गाँव लौटीं तो स्थानीय महिलाओं ने गीत-संगीत और नृत्य के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।खनिज संपदा से समृद्ध होने के बावजूद केंदुझर जिले में स्विमिंग प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था नहीं है, फिर भी टिकरपाड़ा जैसे छोटे से गाँव की दिव्यांग युवती ने अपने अथक परिश्रम और समर्पण के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। भानुमति ने कहा कि यदि जिले में स्विमिंग पूल और प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध हों तो कई उभरते तैराकों को लाभ मिल सकेगा।उन्होंने आगामी नई दिल्ली में होने वाली खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। भानुमति का कहना है कि जिला प्रशासन से थोड़ी सहायता मिले तो वह भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर राज्य तथा जिले का गौरव बढ़ा सकती हैं।उल्लेखनीय है कि भानुमति इसके पहले भी राज्य स्तर की विभिन्न तैराकी प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं, लेकिन उन्हें अब तक जिला प्रशासन से अपेक्षित सहायता नहीं मिली है। इस उपेक्षा को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से भानुमति को तत्काल सहायता एवं प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराने की मांग की है।

रिपोर्ट : सज्जाद आलम, R9 भारत ब्यूरो चीफ (केन्दुझर–ओडिशा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!