चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
नोनबिर्रा में मितानिन दिवस सम्पन्न, विधायक फूल सिंह राठिया ने किया सम्मानित
करतला//ग्राम पंचायत नोनबिर्रा में 23 नवंबर को मितानिन दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फूल सिंह राठिया रहे। उनके साथ ग्राम पंचायत की सरपंच यशोदा बाई राठिया, उप सरपंच जयलाल गुप्ता, पंच अब्दुल सुभान, राजकुमार, तथा क्षेत्र के विशिष्ट नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य ब्लॉक समन्वयक मनहरण पटेल, मितानिन पर्यवेक्षक पुष्पा सोनी, तथा ग्राम समुदाय की सक्रिय सहयोगी गेंद बाई साहू भी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नोनबिर्रा, केरवाद्वारी, सेन्द्रीपाली और बांधापाली की सभी मितानिनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विधायक फूल सिंह राठिया एवं सरपंच यशोदा बाई राठिया ने सभी मितानिनों को श्रीफल और साड़ी भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।
मितानिनों को स्वास्थ्य सेवाओं में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सराहा गया और ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने में उनके योगदान पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने मितानिन बहनों के परिश्रम और समर्पण की खुलकर प्रशंसा की।