पंचायत समिति यह बैठक में सरपंच संजीदा रफीक पठान उठाए कई महत्वपूर्ण मुद्दे

इटावा से भवानी शंकर राठौर की विशेष रिपोर्ट

पंचायत समिति यह बैठक में सरपंच संजीदा रफीक पठान उठाए कई महत्वपूर्ण मुद्दे


पंचायत द्वारा बनाई जा रही गौशाला के लिए मांगा मार्गदर्शन
इटावा 27 मई पंचायत समिति इटावा की साधारण सभा की बैठक में लुहावद ग्राम पंचायत की सरपंच संजीदा रफ़ीक़ पठान ने जनहित के कई मुझे उठाएं
सरपंच संजीदा रफीक पठान ने बताया कि लुहावद ग्राम पंचायत द्वारा गौशाला खोलने का प्रस्ताव ग्राम सभा द्वारा पारित किया जा चुका है इस गौशाला का काम कुछ जन सहयोग से करवा दिया गया है गौशाला निर्माण का प्रस्ताव बनाकर बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मीणा प्रधान रिंकू मीणा खंड विकास अधिकारी डॉक्टर गोपाल लाल के सामने रखा गया तथा लुहावद के भामाशाह पटेल धन्ना लाल मीणा मांगीलाल मीणा द्वारा बरसों पूर्व ग्राम पंचायत को दान दी गई भूमि पर दानदाता परिवार की सहमति से पानी की टंकी (उच्च जलाशय) सहित शमशान घाट के पास स्नानघर व अन्य सरकारी भवन बनाने का प्रस्ताव भी रखा और इसे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने की बात रही इसके अलावा पूर्व में पंचायत समिति को दिए गए नाली निर्माण के प्रस्ताव की स्वीकृति निकालने व क्षेत्र में खराब पड़े हैंडपंपों को विशेष अभियान चलाकर ठीक कराने की मांग की
इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए उस पर क्षेत्रीय विधायक राम नारायण मीणा वह प्रधान रिंकू मीणा ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!