पंजाबी सिंगर हरभजन शेरा ओर गौरव कौंडल के नाम रही
घुमारवीं की दूसरी सांस्कृतिक सांध्य
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
उपमंडल मुख्यालय घुमारवीं में 5 से 9 अप्रैल तक आयोजित होने घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव – 2022 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में जिला से संबधित “आवाज पंजाब दी” खिताब सीजन- 9 के विजेता गौरव कौंडल ने दर्शकों को खूब रिझाया। गौरव कौंडल ने हिंदी, पंजाबी और पहाड़ी गीतों के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया उन्होंने”जे तू उड़ के ना आया ….” डैडी जी दे कैश नाल किए ऐश…”मैनू एक पल चैन ना आवे सजना तेरे बिना…, मैं तेनू समझावां की…, जे तेरे बिना सरदा हुंदा…, चिट्टे सूट ते दाग पै गये…, गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। सांस्कृतिक संध्या के दौरान आयोजित “कहलूरी क्वीन”की प्रतिभागियों ने प्रथम व द्वितीय चरण में कैटवॉक तथा अपना परिचय दिया। पारंपरिक परिधान में कैटवॉक देखने के लिए दर्शकों में विशेष उत्साह रहा। उसके उपरांत नॉटी किंग के नाम से विख्यात कुलदीप शर्मा ने “लागा ढोलो रा ढ़माका हमारा हिमाचल सभी ते बांका नाटी से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत कर “शिल्पा शिमले वालिए ” हाय ओ प्यारिए रूपमतिये” इन्हा बड़ियां जो तुड़का लाना ओ ठेकेदारनीये”आदि गीतों पर नाटी प्रस्तुत की। काकू शर्मा चंबा द्वारा भी गीत प्रस्तुत किए गए। मांडव्य कला मंच द्वारा लोक नाट्य नाहरसिंग वीरा प्रस्तुत किया। इससे पूर्व कॉमेडियन प्रिंस गर्ग ने दर्शकों को गुदगुदाया। स्थानीय कलाकारों में अभिलाषा शर्मा द्वारा सुरीली आवाज में प्रस्तुत कहलूरी लोकगीत “आंगने त साढ़े अंबुए दा बूटा , उड़ी जाया उड़ी जाया कालेया कागा” को दर्शकों ने खूब सराहा।सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार हरभजन शेरा ने रात्रि 9:30 बजे के करीब मंच संभाल कर “जुगनी”से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद उन्होंने अपने ” दिल दा दर्द” ,”कैंदे ने नैना”, “की की तैनू दुःख दसिये”गीत प्रस्तुत किए। इससे पूर्व 9.17 पर्वसांस्कृतिक संध्या की विधिवत शुरुआत सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने ज्योति प्रज्वलन कर की।
मंच संचालन जावेद इकबाल व कुलदीप गुलेरिया ने किया।
इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष एस०डी०एम ० घुमारवीं राजीव ठाकुर, डी०एस०पी०घुमारवीं अनिल ठाकुर, तहसीलदार घुमारवीं जय गोपाल शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष हेम राज सांख्यन ,भाजपा मंडल महासचिव राजेश शर्मा, जिला बिलासपुर सहकारी विपणन एवम् उपभोक्ता संघ अध्यक्ष मोहिंद्र पाल रत्वान, थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम लाल श्यामू , पार्षद अश्वनी रतवान, कपिल शर्मा, निशा चोपड़ा, नवगठित व्यापार मंडल प्रधान राकेश चोपड़ा, नवनीत गुलेरिया ,आदि उपस्थित थे।