पंडवा।पलामू।पंचायत समिति पद के लिए गीता मेहता ने किये नामांकन।
पंडवा।पलामू।R 9भारत से भरत शर्मा की रिपोर्ट।
पंडवा।पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत पंडवा पंचायत के चुनावी प्रक्रिया को लेकर तैयारी जोरो पर।पंडवा पंचायत के संघर्षशील एवं भविष्य सुधारक गीता मेहता ने22/4/2022को जनता के आम सहमति से नामांकन किये।साथ ही साथ गीता मेहता ने कही की लड़ाई आम जनों के हक के लिए लड़ूँगी।यदि जनता का आशीर्वाद पूर्ण रूप से मेरे साथ होगी तो गरीबी, भ्रष्टाचार,और समाज मे लिप्त कई प्रकार के कुरीतियों से पूर्ण निष्ठा के साथ लड़ूँगी।