पतंजलि परिवार जयनगर प्रखंड में चला रहे मतदाता जागरूकता अभियान

संवाददाता-रवि छाबडा़ (झुमरी तिलैया)

पतंजलि परिवार जयनगर प्रखंड में चला रहे मतदाता जागरूकता अभियान

कोडरमा:पतंजलि परिवार जयनगर प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है योगी सुषमा सुमन ने मतदाता से रूबरू होकर मतदान का महत्व बताते हुए कि आप अपना मतदान का उपयोग एक अच्छे प्रत्याशी के लिए मतदान करते हैं तो 5 साल ग्रामीण सरकार मजबूत बनती है और ग्रामीण का विकास भी होता है, यदि आप मतदान नहीं देते हैं या मतदान को किसी लोभ में अपना मतदान गलत जगह देते हैं तो 5 साल सभी ग्रामीण भाई बहन को परेशानी भी उठानी पड़ती है और विकास भी नहीं हो पाता है, इसलिए सभी मतदाता लोगों को हाथ उठाकर शपथ दिलाते हुए की ना साड़ी से ना नोटों से ना मुर्गा मछली से ना दारू से न ताडी़ से किसी से लोभ में न आकर मतदान करेंगे और मतदान अवश्य देंगे पहले मतदान उसके बाद जलपान योगी प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि सभी प्रखंडों में पतंजलि परिवार निशुल्क सेवा कर रही हैं और प्रत्येक दिन निशुल्क योग शिविर भी चला रही है।
बाईट-योगी प्रदीप कुमार सुमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!