पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन

भरतपुर। उत्तर भारत की प्रसिद्ध साहित्य सेवी संस्था श्री हिंदी साहित्य समिति के सभागार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का श्री हिंदी साहित्य समिति बचाओ मंच के तत्वावधान में भरतपुर की प्रमुख समाज सेवी,व्यापारिक , नागरिक एवं विभिन्न संस्थाओं ने भव्य स्वागत किया इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने अध्यक्षता एवं पूर्व सांसद पंडित रामकिशन शर्मा,भरतपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, समृद्ध भारत के सीईओ सीताराम गुप्ता एवं हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्ष मोहन बल्लभ शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।
ध्यातव्य हो कि श्री हिंदी साहित्य को आर्थिक संकट से उबारने में महती भूमिका निभाने के लिए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।भरतपुर की शताधिक व्यापारिक एवं समाज सेवी संस्थाओं ने अभूतपूर्व स्वागत एवं अभिनंदन किया। किया। इस अवसर पर श्री हिंदी साहित्य समिति बचाओ मंच के अध्यक्ष एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत कर पर्यटन मंत्री के सम्मान का अभिनंदन पत्र पढ़ा।
कार्यक्रम का आरंभ अशोक धाकरे द्वारा की गई मां सरस्वती की वंदना से हुआ। तत्पश्चात श्री हिंदी साहित्य समिति बचाओ मंच की ओर से 51 किलो का पुष्प हार पर्यटन मंत्री को पहनाया गया। इस सम्मान समारोह से अभिभूत पर्यटन मंत्री ने अपने उद्बोधन में हिंदी साहित्य के संरक्षण पर जोर दिया और कहा के श्री हिंदी साहित्य समिति के साहित्य को डिजिटलाइजेशन करने की योजना पर जल्दी कार्य करने की आवश्यकता है। इससे पूर्व जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा के हिंदी साहित्य का अध्ययन करना जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है परंतु ऐसा प्रतीत होता है के आज की युवा पीढ़ी किताबों से दूर होती चली जा रही है अतः उन्होंने युवा वर्ग से पुस्तकों की ओर लौटने का आवाहन किया। सीताराम गुप्ता ने भरतपुर जिले को पर्यटन जिला घोषित करवाए जाने की पर्यटन मंत्री से मांग की ताकि भरतपुर के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। पूर्व सांसद पंडित राम किशन ने हिंदी साहित्य समिति को बचाने के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कवि श्याम सिंह जघीना ने किया। इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र शर्मा, कवि अशोक धाकरे,कवि नरेंद्र निर्मल,संयुक्त निदेशक साहब सिंह वर्मा,जिला अधिकारी प्रेम सिंह कुंतल,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विशाल चौधरी,शिक्षा रविंद्र मोहन शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, इंदु शेखर शर्मा, दयाचंद पचोरी पार्षद,पूर्व पार्षद, इंद्रजीत भारद्वाज, कैलाश नवरंग,विपुल शर्मा, देवाशीष भारद्वाज, बाल कल्याण समिति की सदस्य अनुराधा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मनोज पोद्दार, नवीन खन्ना,रामबाबू शुक्ल एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे

 

ब्यूरो रिपोर्ट लोकेन्द्र भरतपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!