कोचबिहार:— नए साल के दिन कोचबिहार के लोगों के लिए छोटी पहाड़ियों और सेल्फी जोन का लुत्फ उठाने के लिए आई लव एनएन पार्क कॉर्नर का उद्घाटन किया गया. कोचबिहार एनएन पार्क और आई लव एनएन पार्क के सेल्फी जोन का उद्घाटन कोचबिहार के Dm पवन कादियान और कोचबिहार नगर पालिका के अध्यक्ष माननीय रवींद्रनाथ घोष ने किया।पार्क के अंदर एक कोना खोला गया।

जहां शहर के बुजुर्ग आकर अखबार पढ़ने से लेकर कहानियां सुनाने, अपने विचार सबके साथ साझा करने, बच्चों से बातचीत करने तक सब कुछ कर सकते हैं.coochbehar se debasish chakraborty ki report