R9 भारत से रामाशीष कुमार के रिपोर्टर पाटन पलामू
पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के पाटन पूर्वी के जिला परिषद प्रत्याशी अनीता देवी पति प्रमोद पासवान ने पूरे ग्रामीण जनता एवं अपने समर्थकों के साथ पूरे दल बल के साथ पहुंचे जिला कार्यालय मेदनीनगर जहां पर उन्होंने जिला कार्यालय अधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी को पाटन पूर्वी जिला परिषद प्रत्याशी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कि जिला परिषद प्रत्याशी अनिता देवी ने बताई की जनता ने हमें अपने क्षेत्र के विकास के खातिर एक बार सेवा करने की मौका देने का सोच बना रखा है और मैं इस सोच को लेकर अपने क्षेत्र में खरे उतरने के काम करूंगी और अपने क्षेत्र को शिक्षा स्वास्थ्य कृषि बेरोजगारी जैसे वंचित लोग को अपने साथ सहयोग से उन्हें आगे बढ़ाने का काम करूंगी और अपने क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने का मेरा पहला कर्तव्य रहेगा