पाटन प्रखण्ड हरैया कला के रहने वाली पिंकी विश्वकर्मा जल सहिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू जिला अध्यक्ष ने लिखा माननीय हेमंत सरकार को पोस्टकार्ड संदेश पत्र मानदेय की मांग
झारखंड राज्य जलसहिया संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू जिला के अध्यक्ष पिंकी विश्वकर्मा के निर्देशानुसार पलामू जिला के सभी जल सहिया ने बैठक कर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सरकार जी को संदेश पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र लिखा और बताएं कि हम लोग को पिछले 30 महीने से मानदेय नहीं प्राप्त हुआ है जिससे हम सभी जल सहिया के लोग भुखमरी के कगार पर हैं हम सभी जलसहिया पर ध्यान दें सरकार पूर्व के मुख्यमंत्री जी ने ₹1000 मानदेय हम सभी जल सहिया को लागू किए थे और मिला भी था लेकिन जब से हेमंत जी का सरकार बनी है तब से हम लोग सभी जलसहिया का लगभग 30 माह से मानदेय नहीं मिला है और ड्रेस कोड भी मात्र 12 साल में एक बार ही मिला है इसलिए आपसे निवेदन है कि आप हम सभी जलसहिया पर ध्यान दें ताकी हम सब आपको भी कह सके कि सरकार हम सब से कोई परेशानी नहीं है हम लोग पर कृपया प्रदान किया जाए
R9 भारत से रामाशीष कुमार के रिपोर्ट नावाजयपुर थाना पलामू