पाण्डु बीपीओ रणधीर प्रकास का हुआ बिदाई.
पाण्डु से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
झारखण्ड पलामू :- पाण्डु प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर कार्यरत रणधीर प्रकाश का आज बड़े धूम धाम से बिदाई की गई. ज्ञात हो की रणधीर प्रकास पाण्डु प्रखंड कार्यालय में लगभग चार वर्षो से अपना सेवा दे रहे थे. रणधीर प्रकास पाण्डु प्रखंड के लोगों के लिए काफी करीबी हो चुके थे. सरल सौभाव एंव साफ छबि के लिए जाने जाने वाले रणधीर प्रकास की जैसे ही ट्रांसफर की खबर लोगों के बिच आई, चाहने वालों के बिच मायुसी छा गई. आज इसी का परिणाम रहा की बिदाई समारोह में लोगों की भीड़ लगी रही. हलाकि बिदाई समारोह में करोना गाइड लाइन का बखूबी पालन किया गया. मौके पर पाण्डु प्रमुख सरोजा देवी, नाजिर गोबिंद सिंह, जेई राजू पासवान के साथ साथ कई लोग उपस्थित रहे.