पुलिस का व्यवहार जन सहभागिता के माध्यम से आम जनता के साथ मधुर रहे संबंध ताकि अपराधी करण की रोकथाम हो सके —–खातोली थानाधिकारी

पुलिस का व्यवहार जन सहभागिता के माध्यम से आम जनता के साथ मधुर रहे संबंध ताकि अपराधी करण की रोकथाम हो सके —–खातोली थानाधिकारी

ग्राम छापोल में थाना खतौली ने आज जन सहभागिता की मीटिंग का किया आयोजन

थाना खातोली के अंतर्गत छापोल ग्राम में आज थाना अधिकारी रामस्वरूप राठौड़ ने बताया की आम लोगो के सहयोग के बिना पुलिस के आपने मकसद की प्राप्ति नहीं हो सकती. अपराधो की रोकथाम, समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्रमुख जवाबदेही है. अत आमजन में जन सहभागिता जरूरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!