लोकेशन सीतापुर
रिपोर्ट रंजीत प्रजापति
स्लग- प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित कमाल का समर कैम्प
एंकर- विकास खण्ड कसमंडा के सभी राजस्व गांव में स्वयंसेवी द्वारा कैम्प संचालित किया जा रहा था उसी ‘कमाल का कैम्प’ समर कैम्प का समापन समारोह बहुत ही भव्य तरीके से महोली गांव में आयोजित किया गया
वी/ओ- इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महोली गांव के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह ने की ग्राम प्रधान के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा के साथ किया गया दूर दराज व अलग अलग गांव से आए स्वयंसेवियों के द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत , भजन आदि, प्रस्तुत किए गए स्वयंसेवी के द्वारा ग्राम प्रधान को चंदन टीका लगा कर सम्मानित किया गया कुछ सहयोगियों के द्वारा अपने – अपने क्लास के अनुभव साझा किए सभी लोगो को जिला समन्वक चंद्रिका के द्वारा प्रथम के कार्यक्रम और PI कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई प्रधान के द्वारा सहयोगियों को आगे भी बच्चों के साथ शिक्षण कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया गया तत्पश्चात सभी लोगो को पढ़ाई लिखाई संबंधित शपथ ग्रहण कराई गई और सभी स्वयंसेवियों को प्रमाण पत्र दिया गया इस कायर्क्रम में 25 राजस्व गांव से 105 सहयोगी आज के समापन समारोह में उपस्थित हुए इसके साथ साथ आज के कमाल का कैम्प समापन समारोह में ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह ,आशा बहु, आंगनबाड़ी प्रथम एजूकेशन फाउन्डेशन से जिला समन्व चंद्रिका प्रसाद मौर्य, BRG शुभकरन यादव, प्रीति भारती, भागीरथी, अनुपम यादव,कांति यादव मुजीब,रवि,संतोष,आदि और गांव के सम्मानित अभिभावक भी उपस्थित रहे।