प्रधान ने किया ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक शौचालय एवं मनरेगा में पाई गड़बड़ी
इटावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खातोली मैं आज पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीणा ने औचक निरीक्षण किया प्रधान के औचक निरीक्षण के दौरान प्रधान रिंकू मीना द्वारा देखा गया कि सार्वजनिक शौचालय जिस जगह पर बनाना था उस जगह पर शौचालय नहीं बनाया और सरकारी अस्पताल में बने हुए सार्वजनिक शौचालय की दीवार पर ग्राम पंचायत द्वारा उस जगह के शौचालय का नाम लिखकर 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर निर्माण को पूरा करना दिखाया गया और जिस जगह पर नरेगा श्रमिकों से कार्य करवाना था उस जगह से 1 किलोमीटर दूर किसी की निजी जगह पर नरेगा श्रमिकों द्वारा काम करवाया जा रहा है एव उस दौरान नरेगा मैट भी नदारद मिले एवं प्रधान के वापस आते समय रास्ते में मनरेगा श्रमिकों से मिले एवं मनरेगा श्रमिकों ने प्रधान रिंकू मीना को बताया की हमें पूरे काम के अधूरे दाम दिए जा रहे हैं जिस पर प्रधान रिंकू मीना ने आश्वासन दिया कि आपको पूरे काम के पूरे पैसे मिलेंगे उसके बाद प्रधान ग्राम पंचायत कार्यालय खातोली पहुंचे जहां पर देखा गया तो सरपंच पार्वती बाई मौजूद नहीं थी एवं पंचायत सचिव बहादुर सिंह गांधी नदारद मिले दूसरी और गरीब लोगों को खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने वाले ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
ग्राम पंचायत कार्यालय से प्रधान रिंकू मीना द्वारा पंचायत सचिव को फोन पर बात कर तुरंत प्रभाव से सार्वजनिक शौचालय की जांच एवं मनरेगा मेंठौ को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश दिए।
✍️कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी