प्रभु श्री राम के आदर्श जीवन से सीख लेने की जरूरत :नवीन
पलामू जिला के नीलाम्बर पीताम्बर पुर महावीर मंदिर के प्रांगण में श्री राम चरित्र मानस नवाहन परायण पाठ महायज्ञ का आज कलश यात्रा निकाला गया
जहाँ मुख्य अतिथि समाजसेवी रामदास शाहू के अनुपस्थिति में समाजसेवी नवीन तिवारी, कमेश यादव, तारकेश्वर पासवान मुखिया धर्मेंद्र सोनी ने संयुक्त रूप से कलश लेकर यात्रा शुरू की श्रद्धालु महावीर मंदिर से कलश ले मलय नदी पहुंचे जहाँ कलश में जल भरकर यज्ञ शाला में रख दिए
समाजसेवी नवीन तिवारी ने कहा कि यज्ञ में शामिल होने से मन को शांति मिलती है एवं आसपास के वातावरण शुद्ध होती है प्रभु श्री राम के आदर्श को अपने जीवन में उतारे युवा अपने घर एवं समाज के प्रति बेहतर करें
मौके पर राजा गुप्ता नौशाद अहमद खान चंदन सिंह कोट खास मुखिया प्रत्याशी नवल किशोर राय चंदन सोनी संजय सोनी कोट खास मुखिया संतोष मिश्रा सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे
नीलांबर पीतांबर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट