बंगाली समुदाय के लोगों ने हर्ष उल्लास के साथ पोईला बैसाख मनाया नोआमुंडी संवाददाता: बंगाली समुदाय द्वारा बांग्ला नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुवा विवेक नगर स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में आज रात 8 बजे पूजा करने के लिए बंगाली समुदाय की भीड़ लगी रही। इस दौरान दुर्गा मंडप में पूजा पुजारी नारायण पानीग्राही द्वारा की गई। इस दौरान बंगाली समुदाय के लोगों ने अपने सुविधानुसार मां को प्रसाद चढ़ाया।साथ ही मां पर चढ़ाये गये प्रसाद का श्रद्धालुओं के बीच वितरण भी किया गया। इस मौके पर पुजारी नारायण पानीग्राही, तूफान घोष, मनोज मुखर्जी, एस राय चौधरी, डॉक्टर सीके मंडल, मानता दत्ता, राजकुमार बॉस, काजल घोष, रिंटू चक्रवर्ती, विप्लव विश्वास, नंता विश्वास सहित काफी संख्या में बंगाली समुदाय के लोग मौजूद थे।