बयाना में आज निकाली भगवा रैली
बयाना 16 अप्रेल। बयाना कस्बे में आज दोपहर बाद हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में बैंडबाजों व डीजे की धुनों के साथ भगवा रैली निकाली गई। यह रैली विश्व हिन्दूपरिषद, बजरंग दल व अन्य हिन्दूवादी संगठनों एवं सर्वसमाज की ओर से निकाली गई बताई। जिसमें क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली व विहिप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष टीटू व्यास, भी शामिल हुए। रैली में शामिल युवा व अन्य सभी लोग भगवा झंडे लिए हुए और गले में भगवा पट्टे पहने तो कई भगवा साफे पहने नाचते कूदते और जयकारे लगाते चल रहे थे। पिछले दिनों करौली में हुए घटनाक्रम को देखते हुए यहां पुलिस व प्रशासन की ओर से भी विशेष सतर्कता बरतते हुए खास इंतजाम किए गए थे। भरतपुर सहित विभिन्न थानों से पुलिस बल बुलाया गया था। पुलिस के अनेक उच्चाधिकारी व स्थानीय उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी रैली के साथ चल रही थी। यह रैली प्राचीन उषा मंदिर से आरंभ होकर कस्बे के बस स्टैंड के निकट स्थित मैदान में पहुंचकर विसर्जित हुई।
बयाना 16 अप्रेल। बयाना कस्बे में आज दोपहर बाद हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में बैंडबाजों व डीजे की धुनों के साथ भगवा रैली निकाली गई। यह रैली विश्व हिन्दूपरिषद, बजरंग दल व अन्य हिन्दूवादी संगठनों एवं सर्वसमाज की ओर से निकाली गई बताई। जिसमें क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली व विहिप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष टीटू व्यास, भी शामिल हुए। रैली में शामिल युवा व अन्य सभी लोग भगवा झंडे लिए हुए और गले में भगवा पट्टे पहने तो कई भगवा साफे पहने नाचते कूदते और जयकारे लगाते चल रहे थे। पिछले दिनों करौली में हुए घटनाक्रम को देखते हुए यहां पुलिस व प्रशासन की ओर से भी विशेष सतर्कता बरतते हुए खास इंतजाम किए गए थे। भरतपुर सहित विभिन्न थानों से पुलिस बल बुलाया गया था। पुलिस के अनेक उच्चाधिकारी व स्थानीय उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी रैली के साथ चल रही थी। यह रैली प्राचीन उषा मंदिर से आरंभ होकर कस्बे के बस स्टैंड के निकट स्थित मैदान में पहुंचकर विसर्जित हुई।