बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

रिपोर्टर प्रवीण संगम

सीतापुर बहुजन समाज प्रत्याशी रानू चौधरी, महोली से डॉ राजेंद्र प्रसाद वर्मा, विधानसभा सिधौली से पुष्पेंद्र पासी, विधानसभा मिश्रिख से इंजीनियर श्याम किशोर, सीतापुर सदर विधानसभा से खुर्शीद अंसारी, ने किया नामांकन दाखिल।
आपको बताते चलें बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख सुप्रीमो मायावती ने इस बार सीतापुर की हरगांव विधानसभा सुरक्षित सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रानू चौधरी, विधानसभा सिधौली से पुष्पेंद्र पासी, विधानसभा मिश्रिख से इंजीनियर श्याम किशोर, सीतापुर सदर से खुर्शीद अंसारी, विधानसभा महोली से डॉ राजेंद्र प्रसाद वर्मा, को टिकट देकर भाग्य अजमा रही है बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे और नामांकन करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं बताई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रस्तावक के संग पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ सौंपा नामांकन करने के बाद बीएसपी प्रत्याशियों ने कहा की भाजपा सरकार में खुले जानवरों से किसान परेशान है और बेरोजगार युवा अगर रोजगार की बात करता है तो उन्हें रोजगार की जगह लाठियां खाने को मिल रही हैं अब जनता ने भाजपा का सफाया करने का मूड बना लिया है। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में दलितों, पिछड़ों, एवं महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था वा बेरोजगार युवाओं, को रोजगार मिलता था और यदि पुनः बहुजन समाज पार्टी की सरकार आई तो दोबारा यूपी में कानून का राज होगा। स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा के प्रति ध्यान दिया जाएगा
नामांकन करने के बाद सभी प्रत्याशियों का जनता ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे लखनऊ मंडल सेक्टर प्रभारी विनोद गौतम, जिला अध्यक्ष राम मूर्ति मधुकर,नेकपाल भारती, देशराज गौतम, कमलेश भारती, डॉ विनोद गौतम, रोहित कुमार, सुनील कुमार, उमेश सिंह, धीरज भारती,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!