बाल दिवस पर ढीटोरी जोन में FLN मेले का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाई सीखने की चमक

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

बाल दिवस पर ढीटोरी जोन में FLN मेले का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाई सीखने की चमक

कोरबा//बाल दिवस के अवसर पर विकासखंड करतला अन्तर्गत ढीटोरी जोन के कन्या प्राथमिक शाला उमरेली, कालभाठा, पहाड़गांव एवं ढीटोरी में FLN (Foundational Literacy and Numeracy) मेला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक स्तर के बच्चों में पढ़ाई की बुनियादी क्षमता—पढ़ना, लिखना और गणना—को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।


इस विशेष आयोजन में जिला डाइट से पहुँची टीम तथा स्थानीय शिक्षकों ने बच्चों को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से सीखने का एक रोचक और प्रेरणादायक माहौल प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे—
(SRG) श्रीमती रिंकू लोध
(BRG) श्री मनोज प्रधान
(BRG) श्रीमती झरना राठौर
(BRG) श्री अनिल भाटप्रहरे
(CAC) श्री जितेंद्र बघेल
श्री मनहर लाल साहू
श्री हेतराम मनहर
श्रीमती आमना बेगम
श्रीमती संगीता यादव
श्रीमती शकुंतला बंजारे
श्रीमती आसमा फ्रांसिस
इन सभी शिक्षकों एवं अधिकारियों का FLN मेले को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए विविध गतिविधियों—जैसे भाषा खेल, संख्या खेल, पठन-पाठन प्रतियोगिताएँ, चित्रकला, संवाद सत्र आदि—का आयोजन किया गया। इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा।
बाल दिवस बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और उनके संपूर्ण विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है। FLN मेले के माध्यम से न केवल बच्चों ने सीखने की बुनियादी कौशलों को मज़बूत किया बल्कि शिक्षकों ने भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित शिक्षकों, स्टाफ एवं स्थानीय समुदाय का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!