एंकर:-ओडिशा प्रदेश सुबर्णपुर जिल्ले बिनका ब्लाक इलाके में गीत और संगीत में लोगों के रूचि बढ़ते जा रही है |
जिसके चलते इलाके की 117गाओं में 30 पुरुष और 45 महिला कीर्तन मण्डली अब अपनी अपनी गाओं के क्लब और मंदिर मंडपों पे नई नई फ़िल्मी गीतों का अभ्यास हेतु आखड़ा चला रहें हैं | मगर इन प्रतिभा संपन्न कलाकारों को अभीतक ना मिल पा रहा है राज्य सरकार के आर्टिस्ट पेन्सन ना हीं संस्कृति बिभाग के सहयोग | सुबर्णपुर बिनका से बिप्लब रंजन दाश की रिपोर्ट R9bharat